जगदलपुर : कल जन अधिकार मोर्चा ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में डिमरपाल अस्पताल में हो रही पी डब्लू डी विभाग की लापर...
जगदलपुर : कल जन अधिकार मोर्चा ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में डिमरपाल अस्पताल में हो रही पी डब्लू डी विभाग की लापरवाही को उजागर किया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि बस्तर वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 400 करोड़ रूपए की लागत से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल बनाया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दे रहा जिससे व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है अस्पताल के वार्डो का शौचालय टूट-फूट कर चोक हो गया है।
सीलिंग गिर रही है वहीं डॉक्टर चैंबर, ऑपरेशन थिएटर, वार्डों में सिपेज से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का खामियांजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। मरम्मत के लिए कॉलेज प्रबंधन पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार पत्र लिख चुका है लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त समस्या का समाधान करने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रभारी कर्मवीर सिंह, प्रदेश संयोजक दीप्ती तिवारी, प्रदेश सचिव किरण देवांगन, जिला अध्यक्ष शोभा गंडोत्रा, बस्तर संभाग अध्यक्ष शिवा स्वर्णकार, जिला सचिव अनीता चौहान, जिला सचिव सावित्री सिरदार, जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर दुबे व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
No comments