Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कांकेर: सेना के जवान मोतीराम आंचला की हत्या में एनआईए ने की छापेमारी, तीन कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया

कांकेर  : सेना के जवान मोतीराम आंचला की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को कांकेर जिले के विभिन्न स्थानों पर छापे...

कांकेर : सेना के जवान मोतीराम आंचला की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को कांकेर जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के घरों को निशाना बनाया गया। एनआईए ने चार जगहों पर दबिश दी, जिसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।

एनआईए की टीम ने इस मामले की गहन जांच के लिए लगभग दस घंटे तक पूछताछ की। इसमें बड़ेतेवड़ा के कांग्रेसी नेता सुरेश सलाम, ऊशेली के रघुवीर जैन और ऊपर कामता के अर्जुन कुरेटी को हिरासत में लिया गया। इस हत्या का मामला पिछले वर्ष 23 सितंबर को सामने आया था, जब जवान मोतीराम आंचला को ऊशेली के मुर्गा बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


ग्रामीणों ने बताया कि एनआईए ने नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा इलाके में स्थित पत्रकार और कांग्रेसी नेता बिरेंद्र पटेल के घर पर भी दबिश दी थी। हालांकि, वे स्वास्थ्य कारणों से रायपुर में मौजूद थे, जिससे उनसे पूछताछ नहीं हो पाई। उनके घर से कंप्यूटर, कैमरा और अन्य सामग्री जब्त की गई है, साथ ही नक्सलियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने वाला पर्चा भी बरामद किया गया।


एनआईए की जांच टीम ने रात चार बजे से लेकर शनिवार दोपहर दो बजे तक सात लोगों से पूछताछ की। इसके बाद, बड़ेतेवड़ा के कांग्रेसी नेताओं भुवन जैन, प्रेमकुमार जैन और रामचंद जैन को छोड़ दिया गया। छापेमारी के दौरान टीम लगभग दस वाहनों में गांव पहुंची थी, और स्थानीय पुलिस भी साथ में थी। पटवारी और आरआई की ड्यूटी भी इस दौरान लगाई गई थी, जो रात 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चली।


याद रहे कि पिछले साल 23 सितंबर को आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ऊशेली में जवान मोतीराम आंचला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे छुट्टी पर अपने घर आए थे और मुर्गा बाजार देखने पहुंचे थे।


No comments