दंतेवाड़ा : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पोदुम में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 6 महीने के मासूम का अपहरण हो गया। घटना तब घटी जब दो ...
दंतेवाड़ा : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पोदुम में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 6 महीने के मासूम का अपहरण हो गया। घटना तब घटी जब दो बाइक सवार युवकों ने मासूम के पिता को बहला-फुसलाकर घर से बाहर भेज दिया और मौके का फायदा उठाकर बच्चे को उठा ले गए।
• घटना का विवरण :
पोदुम बाजारपारा निवासी हिडमो पोडियाम अपने 6 महीने के बच्चे को घर के झूले में सुलाकर कुछ काम कर रहे थे। इस दौरान दो युवक हेलमेट पहनकर उनके घर पहुंचे और उनसे शराब की मांग की। जब हिडमो ने घर में शराब न होने की बात कही तो युवकों ने उनसे पास के घर से शराब लाने के लिए कहा और 100 रुपये देकर बाहर भेज दिया। जैसे ही हिडमो पैसे लेकर शराब लेने गए, किडनैपर्स ने झूले में सो रहे मासूम को गोद में उठा लिया और बाइक पर फरार हो गए।
• बड़े बेटे ने दी पुलिस को सूचना :
घटना के समय घर में मौजूद हिडमो के 9 वर्षीय बेटे ने तुरंत अपनी मां को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद मां ने तुरंत अपने पति और आस-पास के लोगों को मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत ही बच्चे की तलाश में जुट गई।
घटना के बाद से ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और कई टीमें मासूम की तलाश में लगी हुई हैं। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, लेकिन अभी तक अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली है, और मासूम की सुरक्षित वापसी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया जाएगा और मासूम को सुरक्षित उनके परिवार के पास लौटाया जाएगा।
No comments