• गणपति बप्पा मोरया की नारो से गुंजा राजीव भवन जगदलपुर : आज बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के आतिथ्य से राजीव भवन में पूरे विधि विधान व पूजा अर...
- Advertisement -
• गणपति बप्पा मोरया की नारो से गुंजा राजीव भवन
जगदलपुर : आज बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के आतिथ्य से राजीव भवन में पूरे विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई। इस दौरान राजीव भवन गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंज उठा...
इस शुभ अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, रेखचन्द जैन, वरिष्ठ कॉंग्रेसी हनुमान द्विवेदी, एम वेंकट राव, रामशंकर राव, रविशंकर तिवारी, पार्षद गौरनाथ नाग, सुर्या पानी, महामंत्री महेश द्विवेदी, निकेत झा, अनुराग महतो, मनीता राउत एस नीला, ज्योति राव, पिंकी ठाकुर, नीलम कश्यप, खिरेंद्र यादव, ख़िदरो, कर्तव्य आचार्य, आदि मौजूद रहे।
No comments