रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने निवास पर हिंदी फीचर फिल्म " मानव मार्केट " का पोस...
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने निवास पर हिंदी फीचर फिल्म "मानव मार्केट" का पोस्टर लॉन्च किया। इस मौके पर पहली बार सार्वजनिक रूप से फिल्म का पोस्टर प्रदर्शित किया गया। श्री अग्रवाल ने भिलाई टॉकीज पिक्चर्स की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और फिल्म की सफलता की कामना की। उनके साथ उनके अनुज और फिल्म के अहम कलाकार, योगेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे, जो इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
• ‘मानव मार्केट’ का सामाजिक संदेश :
फिल्म "मानव मार्केट" केवल एक फिल्म नहीं है, बल्कि समाज की एक गंभीर समस्या को उजागर करती है। यह फिल्म उन बुनियादी अधिकारों के बारे में है, जिन्हें जिम्मेदार लोगों ने व्यवसाय में तब्दील कर दिया है। विशेष रूप से, स्वास्थ्य सेवा को व्यापार में बदलने की वास्तविकता को फिल्म के माध्यम से दर्शाया गया है। फिल्म जनता की आवाज़ को जिम्मेदार संस्थानों तक पहुंचाने का एक प्रयास है।
• फिल्म निर्माण और टीम :
फिल्म का निर्माण भिलाई टाकीज पिक्चर्स, निम्स फिल्म प्रोडक्शन, और वान्या फिल्म्स प्रोडक्शन के संयुक्त बैनर तले हुआ है। फिल्म में ओम त्रिपाठी, नेहा शुक्ला, बाली कुर्रे, योगेश अग्रवाल, विनायक अग्रवाल, और सुमित्रा साहू जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन और पटकथा लेखन गुलाम हैदर मंसूरी ने किया है, जबकि निर्माताओं में के. सी. अग्रवाल, निम्मी सवाने और गुलाम हैदर मंसूरी का योगदान है।
• सामाजिक मुद्दों पर आधारित मनोरंजक फिल्म :
"मानव मार्केट" एक गंभीर सामाजिक मुद्दे को मनोरंजक तरीके से पेश करती है। फिल्म में यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि कैसे स्वास्थ्य सेवा जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं व्यापार का रूप ले चुकी हैं और जिम्मेदार तंत्र इसके खिलाफ खामोश हैं। फिल्म का संदेश समाज को जागरूक करना और जनता की आवाज को सही मंच तक पहुंचाना है।
फिल्म के संगीत को प्रदीप साठे, सिराज अहमद और अनुग्रह गाइडन ने तैयार किया है और गीतकार गुलाम हैदर मंसूरी, भारत द्विवेदी और राहुल मंत्रा हैं।
No comments