कांकेर : शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने छत्तीसगढ़ राज्य की सीमेंट कंपनियों पर अवैध गठजोड़ के माध्यम से राज्य की जनता को लूटने का...
कांकेर: शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने छत्तीसगढ़ राज्य की सीमेंट कंपनियों पर अवैध गठजोड़ के माध्यम से राज्य की जनता को लूटने का आरोप लगाया है। मिश्रा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर कहा कि राज्य में सीमेंट की कीमतों में अनियंत्रित वृद्धि हो रही है, जिससे आम जनता और निर्माण उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
मिश्रा का कहना है कि छत्तीसगढ़ में लोहा, चुना पत्थर, ऊर्जा और सस्ता श्रम प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, इसके बावजूद सीमेंट कंपनियां अनुचित तरीके से सीमेंट की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर रही हैं। उन्होंने इसे प्रदेश की जनता के साथ 'खिलवाड़' करार दिया और कहा कि इससे न केवल निर्माण उद्योग प्रभावित हो रहा है, बल्कि घर बनाने का सपना देख रहे गरीबों के लिए भी यह एक बड़ा झटका है।
सीमेंट की कीमतों में वृद्धि से घर बनाने की लागत में भारी इजाफा हो रहा है, जो गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए चिंता का विषय है। मिश्रा ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे प्रदेश में सीमेंट कंपनियों के इस अवैध गठजोड़ पर कड़ी कार्रवाई करें और राज्य की जनता को सस्ती दरों पर सीमेंट उपलब्ध करवाने के लिए कदम उठाएं।
उन्होंने यह भी चेताया कि अगर समय रहते इस स्थिति पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो प्रदेश में निर्माण से जुड़े उद्योगों और आम जनता को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
No comments