जगदलपुर : "आयुष्मान आरोग्य मंदिर औषधालय करंजी" में 14 सितंबर 2024 को एक वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का म...
जगदलपुर : "आयुष्मान आरोग्य मंदिर औषधालय करंजी" में 14 सितंबर 2024 को एक वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों और सामान्य नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। शिविर में कुल 305 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 120 वयोवृद्ध और 185 सामान्य लोग शामिल थे।
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद, 200 मरीजों को आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण भी किया गया, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा मिल सके। शिविर में प्रमुख भूमिका निभाने वाली डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व डॉ. कविता वेट्टी ने किया, साथ ही डॉ. चम्पेश्वर ध्रुव, डॉ. यशवंत रॉय बघेल, फार्मासिस्ट हरी अर्जुन नायक, योगेश्वर सोनी और विवेक भी उपस्थित थे।
शिविर में मरीजों की बड़ी संख्या के बावजूद, टीम ने उत्कृष्ट सेवा प्रदान की और सभी मरीजों की जरूरतों का ध्यान रखा। आयुष्मान आरोग्य मंदिर औषधालय की इस पहल को स्थानीय समुदाय ने अत्यधिक सराहा।
No comments