सुकमा (सागर कश्यप) : जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बारिश के चलते नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों को आवा...
सुकमा (सागर कश्यप) : जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बारिश के चलते नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ग्रामीणों को नवजात शिशु की पार्थिव देह को उफनते नाले से पार कराने के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी।
ग्राम कोलाईगुड़ा में रहने वाले एक परिवार का नवजात शिशु बीमार हो गया था, जिसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल सुकमा ले जाया गया था। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान शिशु की मौत हो गई। परिवार शोकाकुल अवस्था में नवजात के शव को एंबुलेंस के जरिए वापस अपने गांव ला रहे थे। लेकिन, भारी बारिश के कारण एलाड़मड़गू पुल पर नाले का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पुल पार करना असंभव हो गया।
इस विकट स्थिति में, ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और एक छोर से दूसरे छोर तक रस्सी बांधकर तेज बहाव वाले नाले को पार करने का साहसिक प्रयास किया। एक तरफ से दूसरी तरफ ग्रामीणों ने मिलकर शव को सुरक्षित पार किया। इस दौरान, ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए रस्सी के सहारे उफनते नाले को सुरक्षित पार किया और नवजात के शव को उसके गांव तक पहुंचाया।
यह घटना सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में से एक, कोलाईगुड़ा में घटित हुई है, जहां बारिश के कारण हालात और भी विकट हो गए हैं। ग्रामीणों की साहसिकता और एकजुटता ने इस कठिन समय में एक मिसाल पेश की है।
No comments