सुकमा : जिले के गादीरास क्षेत्र में चल रही एक मिशनरी संस्था का छात्रावास कथित धर्मांतरण के आरोपों और बिना प्रशासनिक अनुमति के संचालित होने ...
सुकमा : जिले के गादीरास क्षेत्र में चल रही एक मिशनरी संस्था का छात्रावास कथित धर्मांतरण के आरोपों और बिना प्रशासनिक अनुमति के संचालित होने के मामले में सवालों के घेरे में है। इस छात्रावास में 53 विद्यार्थी रहते हैं, जबकि संस्था द्वारा संचालित किंग पब्लिक स्कूल में 157 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। यह छात्रावास पिछले चार सालों से बिना किसी सरकारी स्वीकृति के चल रहा है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
भा.ज.पा. नेता हुंगाराम मरकाम ने इस मामले की शिकायत करते हुए एक जांच टीम बनाई। भाजपा के प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जांच की। टीम को पता चला कि छात्रावास में रह रहे एक बच्चे को दो दिन से बुखार था, लेकिन संस्था के जिम्मेदारों ने उसका इलाज करवाने में कोई पहल नहीं की। इसके अलावा, छात्रावास में न तो बच्चों की देखभाल की जा रही है और न ही उन्हें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी ने बताया कि संस्था प्रमुख को नोटिस जारी किया गया है। अगर नोटिस का जवाब नहीं आता है तो संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा छात्रावास चलाने के लिए कोई अनुमति प्राप्त की गई है या नहीं, इसका दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है।
भा.ज.पा. की जांच टीम में हुंगाराम मरकाम के साथ अरुण सिंह भदौरिया, विनोद सिंह बैस, राजकुमार श्रीवाने, राजेंद्र कुलदीप, दुर्जन बघेल, राधा नायक, हिडमा, लखमा, और शिवा यादव शामिल थे।
No comments