जगदलपुर : शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आज राजीव भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नीतियों पर गंभीर सवाल ...
जगदलपुर : शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आज राजीव भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए। मौर्य ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर काम कर रहे हैं, जिसे बस्तर क्षेत्र के आदिवासियों के साथ छल करने में इस्तेमाल किया जा रहा है।
• बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए मौर्य ने कही ये बातें :
1. "फूट डालो और राज करो" की नीति:
मौर्य ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी इस नीति के प्रचारक हैं और इस नीति के तहत बस्तर क्षेत्र के आदिवासी समुदायों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आदिवासी क्षेत्रों में अपने हित साधने के लिए इस रणनीति को लागू कर रही है।
2. डी एम एफ 2024 नीति पर चुप्पी:
मौर्य ने डी एम एफ 2024 की नीति को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बस्तर सांसद महेश कश्यप पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि इस नीति पर मुख्यमंत्री, बस्तर सांसद और अन्य बीजेपी नेताओं की चुप्पी संदेह पैदा करती है।
उन्होंने पूछा कि इस नीति में निजीकरण का स्पष्ट षडयंत्र क्यों नजर आ रहा है?
3. संघीय प्रणाली पर प्रहार:
मौर्य ने इस नीति को राज्यों की संघीय प्रणाली पर हमला करार दिया। उनका कहना था कि डी एम एफ की राशि केवल केंद्र सरकार के पास रहेगी और इसे राज्य सरकारों के खातों में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा, जो भविष्य में केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न करेगा।
4. राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल:
मौर्य ने कहा कि नई डी एम एफ नीति राज्य सरकारों के खनन सुरक्षा और विकास की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठाती है। अगर केंद्र सरकार ही खनन नीति और खनिज न्यास को नियंत्रित करेगी, तो राज्य सरकारों का क्या अर्थ रह जाएगा?
5. मुख्यमंत्री से आग्रह:
मौर्य ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपील की कि वे इस नीति पर तत्काल विरोध दर्ज कराएं। अगर बातचीत से समाधान नहीं होता है, तो राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेने की आवश्यकता है।
6. "डबल इंजन सरकार" पर हमला:
मौर्य ने कहा कि अगर डबल इंजन सरकार यानी राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार बस्तर के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात नहीं कर पा रही है, तो उन्हें बस्तर संभाग को एकीकृत कर एक 'बस्तर जिला' घोषित कर देना चाहिए।
प्रेस वार्ता में महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, महामंत्री ज़ाहिद हुसैन, निकेत झा, शादाब अहमद, उस्मान रज़ा, विशाल खम्बारी समेत कांग्रेस के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments