Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया, सानू शेट्टी और कामेश्वर देशलहरे का हुआ सम्मान

जगदलपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर विकास खंड लोहंडीगुड़ा में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के ...

जगदलपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर विकास खंड लोहंडीगुड़ा में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जो भारतीय शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान सम्मानित करता है। इस अवसर पर लोहंडीगुड़ा के विभिन्न स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।



कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र (AISECT) में विशेष आयोजन

कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र (AISECT) में भी हर वर्ष की तरह इस बार भी शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान AISECT की प्रशिक्षिका कुमारी सानू शेट्टी और पूर्व प्रशिक्षक श्री कामेश्वर देशलहरे का विशेष रूप से सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और वरिष्ठ पत्रकार श्री विमलेन्दु शेखर झा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।



  
विमलेन्दु शेखर झा का विशेष उद्बोधन
मुख्य अतिथि विमलेन्दु शेखर झा ने अपने संबोधन में संस्था की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में जब भी इस संस्था द्वारा कोई आयोजन होगा, तो वे उसमें अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई और कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।




सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और स्वच्छता अभियान की चर्चा

शिक्षक दिवस के इस आयोजन में प्रशिक्षण केंद्र के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे माहौल और भी आनंदमय हो गया। इसके साथ ही विमलेन्दु शेखर झा ने स्वच्छता पर जोर देते हुए निकट भविष्य में स्वच्छता अभियान चलाने की योजना का सुझाव दिया, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लछिनधर बघेल, निलेश्वरी, विमला, तिलेश्वरी कश्यप, संगीता कश्यप, योगेश्वर, वासुदेव, गिरधर, हितेश, दिलीप, शैलेंद्र, संतोष, कुंती, वर्षा और अन्य कई गणमान्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई। 

शाम 4 बजे इस उत्सव का समापन हुआ और सभी लोग अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो गए। कार्यक्रम के बाद सभी ने सामूहिक रूप से सलफाहार का आनंद लिया और इस आयोजन को एक यादगार क्षण बना दिया।

शिक्षक दिवस का यह आयोजन न केवल शिक्षकों का सम्मान करने का अवसर बना, बल्कि सामूहिक प्रयासों के माध्यम से समाज को स्वच्छता और विकास की ओर एक कदम बढ़ाने का संदेश भी दिया।

No comments