●विनिवेशीकरण की सूची में अब भी नगरनार इस्पात संयंत्र का है नाम,मोदी-शाह ने किया था वादा नहीं बिकेगा संयंत्र,इस्पात मंत्री करें मोदी शाह का व...
●विनिवेशीकरण की सूची में अब भी नगरनार इस्पात संयंत्र का है नाम,मोदी-शाह ने किया था वादा नहीं बिकेगा संयंत्र,इस्पात मंत्री करें मोदी शाह का वादा पूरा-जावेद खान
●दुर्गापुर के एलाॅय प्लांट की तरह नगरनार इस्पात संयंत्र का नाम विनिवेशीकरण की सूची से हटाने का आदेश जारी करवाएं सांसद बस्तर केन्द्रीय इस्पात मंत्री से-जावेद खान
जगदलपुर :- केन्द्रीय इस्पात मंत्री एवं भारी उद्योग मंत्रालय एच. डी. कुमारस्वामी के बस्तर प्रवास और नगरनार इस्पात संयंत्र के निरीक्षण को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री पर सवाल दागते हुए पूछा है कि बस्तर की जनता केन्द्रीय इस्पात मंत्री के बस्तर दौरे को लेकर चिंतित है और बड़ी उम्मीद भी लगाए बैठी है,बस्तर की जनता चिंतित इसलिए है कि कहीं विनिवेशीकरण की तैयारियों का जायजा लेने और उक्त कुकर्म हेतु प्रक्रिया कहां तक पहुंची इस बात को जानने केन्द्रीय इस्पात मंत्री बस्तर आए हैं और नगरनार इस्पात संयंत्र का निरीक्षण कर रहे हैं,या फिर जो उम्मीद और वादा करके चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह गये थे कि "नगरनार इस्पात संयंत्र बस्तर के लोगों का है और इसका निजीकरण नहीं किया जाएगा" उस वादे को पूरा करने विनिवेशीकरण की सूची से नगरनार इस्पात संयंत्र का नाम हटाने वे बस्तर आए हैं आज उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए क्योंकि बस्तर की जनता यह जानना चाहती है।
जावेद ने कहा बस्तर की जनता के अंदर भय और भ्रम का माहौल है क्योंकि कुछ दिन पूर्व मीडिया के माध्यम से यह बात निकाल कर आई थी कि भारत सरकार का इस्पात मंत्रालय नगरनार इस्पात संयंत्र के विनिविजीकरण की तैयारी पूरी कर चुका है और प्लांट की 50.79% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है जिसके लिए वह पीएमओ की हरी झंडी का इंतजार कर रहा है।जावेद ने कहा भाजपा मोदी की गारंटी देकर चुनाव में वोट बंटोरती है और कहीं ना कहीं वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में बस्तर की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा करके दोबारा केन्द्र में भाजपा को सरकार बनाने तथा छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने बड़ी भूमिका निभाई है,ऐसे में यदि मोदी की गारंटी जो नगरनार इस्पात संयंत्र को लेकर है उसे पूरा नहीं किया गया तो यह कृत्य बस्तर की जनता के साथ भाजपा का सबसे बड़ा छल होगा।
जावेद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बस्तर सांसद महेश कश्यप से भी मांग करते हुए कहा है कि जब-जब कांग्रेस कहती है कि मोदी सरकार नगरनार इस्पात संयंत्र को बेचना चाहती है तो सांसद कहते हैं कांग्रेस भ्रम फैला रही है,आज सांसद बस्तर के पास एक सुनहरा अवसर है कि वे इस भ्रम को हमेशा के लिए खत्म करवाएं,केन्द्रीय इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी से लिखित में नगरनार इस्पात संयंत्र के विनिवेशीकरण पर रोक लगाने आदेश जारी करवाएं,विनिवेशीकरण की सूची से नगरनार स्टील प्लांट का नाम हटवाएं जैसे विनिवेशीकरण की सूची से दुर्गापुर के एलाॅय प्लांट का नाम हटाया गया इसी प्रकार नगरनार इस्पात संयंत्र का भी नाम उक्त सूची से पृथक करने का आदेश जारी करवाएं और इसे सार्वजनिक कर बस्तर की जनता के सामने लगातार खोते हुए विश्वास को दोबारा कायम करें,जावेद ने कहा कि बस्तर की जनता अब नगरनार इस्पात संयंत्र को लेकर किसी भी तरह के मौखिक आश्वासन से संतुष्ट नहीं होने वाली,बस्तर की जनता अब किये हुए चुनावी वादे को पूरा करने की मांग कर रही है यदि बस्तर सांसद केन्द्रीय इस्पात मंत्री से लिखित में आदेश लेने असमर्थ होते हैं तो नगरनार इस्पात संयंत्र को लेकर कांग्रेस और बस्तर की जनता से माफी मांगते हुए इस मामले में अपनी व्यक्तिगत स्थिति स्पष्ट करें कि वो नगरनार संयंत्र को बेचने वालों की तरफ हैं या बचाने वालों(बस्तरवासियों)के साथ खड़े होंगे।
जावेद खान
राष्ट्रीय प्रवक्ता
भारतीय युवा कांग्रेस
No comments