Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

पर्यटन स्थल मिचनार हिल पहुंच "लाइफ लेसन फाउंडेशन बस्तर" की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाया

जगदलपुर :- पर्यटन स्थल मिचनार हिल जो कि मगर पखना के नाम से प्रसिद्ध है यह जिला मुख्यालय जगदलपुर से लगभग 37 किलोमीटर दूरी पर स्तिथ खुबसूरत पर...

जगदलपुर :- पर्यटन स्थल मिचनार हिल जो कि मगर पखना के नाम से प्रसिद्ध है यह जिला मुख्यालय जगदलपुर से लगभग 37 किलोमीटर दूरी पर स्तिथ खुबसूरत पर्यटन स्थल है लाइफ लेसन फाउंडेशन  बस्तर  के द्वारा पर्यटन स्थल मगर पखना में स्वच्छता अभियान चलाया गया , मगर पखना  एक पर्यटन स्थल होने के कारण रोज पर्यटक यहां पहुंचते है अपने साथ खाने पीने का
सामान लेकर आते है और खाने के बाद कचरा को फेकने के लिए सुव्यवस्थित जगह/डस्टबिन ना होने की वजह से प्लास्टिक बॉटल, पॉलीथिन जैसे चीजों को कही भी फेक कर चले जाते है इससे कचरा इधर उधर फैल जाता है जिससे पर्यटन स्थल की सुंदरता के साथ साथ पेड़ पौधे, जीव जंतु, मृदा प्रदूषण , पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है ।




पर्यावरण को बचाने की ज़िम्मेदारी हम सब की है सोच के साथ  लाइफ लेसन फाउंडेशन  के 6 सदस्यों में प्रीति कश्यप, तिरमनी कश्यप, कमलेश ठाकुर, तुलसी मौर्य, घनश्याम मौर्य और भंवर मौर्य ने पर्यटन स्थल पर पहुंच कर साफ सफाई का जिम्मा उठाकर पर्यावरण बचाने में अपना  योगदान दिया और आगे भी पर्यटन स्थलों पर इसी तरह का साफ सफाई कर  स्वच्छ बस्तर सुन्दर बस्तर का नारा देकर लोगो को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया

No comments