जगदलपुर : शहर के युवा व्यवसायी चंदन दास और विवेक पेगड़, जो बाइक राइडिंग के शौक़ीन हैं, ने बस्तर से गोवा तक का रोमांचक सफर बाइक से पूरा किया...
जगदलपुर : शहर के युवा व्यवसायी चंदन दास और विवेक पेगड़, जो बाइक राइडिंग के शौक़ीन हैं, ने बस्तर से गोवा तक का रोमांचक सफर बाइक से पूरा किया। सोमवार को उनकी सकुशल वापसी हुई, जिसके बाद परिवार और मित्रों ने उन्हें बिनाका हेरिटेज में गर्मजोशी से स्वागत किया।
चंदन दास और विवेक पेगड़ ने इस यात्रा के दौरान बस्तर वनांचल क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं को प्रमुखता से उजागर करने का उद्देश्य रखा। उन्होंने यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों से बस्तर आने की अपील की, जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिले और यहाँ की सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य को दुनिया के सामने लाया जा सके।
स्वागत कार्यक्रम में नगर निगम जगदलपुर के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सभापति नरसिंह राव, श्रीमती विनोदनी दास, पूजा दास, जागेश्वरी दास, सच्ची पेगड़, रमेश राव, सिराज, मनीष, विमल त्रिपाठी, श्रीनिवास राव, संजय पारख सहित अन्य सम्मानित व्यक्ति मौजूद थे।
इस यात्रा के जरिए चंदन और विवेक ने बस्तर को एक नई पहचान दिलाने की पहल की है, जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन के नए अवसर खुल सकते हैं।
No comments