Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जमीन विवाद में युवक की हत्या: पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को किया गिरफ्तार

जगदलपुर  : ग्राम बड़ांजी के राउतपारा में पुराने जमीन विवाद के चलते 25 वर्षीय युवक परमेश्वर यादव की हत्या का मामला सामने आया है। घटना के 24 घ...

जगदलपुर : ग्राम बड़ांजी के राउतपारा में पुराने जमीन विवाद के चलते 25 वर्षीय युवक परमेश्वर यादव की हत्या का मामला सामने आया है। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला बस्तर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को तत्काल घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस कार्रवाई को बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अंजाम दिया, जिससे क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।




घटना का विवरण और आरोपी :

पुलिस के अनुसार, यह घटना 16 सितंबर, 2024 की रात ग्राम बड़ांजी के राउतपारा में घटित हुई, जब परमेश्वर यादव पर लोहे की टंगिया और डंडे से हमला किया गया। मृतक की मां श्रीमती ललिता यादव ने 17 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने तीन आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:


दयाराम यादव, पिता स्व. सामनाथ यादव, उम्र 58 वर्ष


हलधर यादव, पिता दयाराम यादव, उम्र 34 वर्ष


बलराम यादव, पिता दयाराम यादव, उम्र 30 वर्ष



तीनों आरोपी बड़ांजी-01 राउतपारा के निवासी हैं।


तत्काल गिरफ्तारी और पुलिस की भूमिका :

रिपोर्ट दर्ज होते ही बस्तर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया। अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग और एस.डी.ओ.पी. ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में बड़ांजी थाना प्रभारी रवि कुमार बैगा की टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, और घटना में प्रयुक्त टंगिया और डंडे को पुलिस ने जब्त कर लिया। 17 सितंबर को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।


पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से मृतक के परिवार और गांववासियों में पुलिस के प्रति भरोसा और भी मजबूत हुआ है। इस मामले में थाना प्रभारी रवि कुमार बैगा और उनकी टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई।


पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच जारी रहेगी और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



No comments