बिलासपुर। पीएम जनमन योजना के तहत पीव्हीटीजी बसाहटों में शासन की योजनाओं का लाभ देने विशेष शिविर का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा 23 अगस्त स...
बिलासपुर। पीएम जनमन योजना के तहत पीव्हीटीजी बसाहटों में शासन की योजनाओं का लाभ देने विशेष शिविर का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा 23 अगस्त से किया जा रहा है। इन शिविरों को पीव्हटहीजी का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इसी कड़ी में 02 सितंबर को शिविर का आयोजन कोटा ब्लॉक के खोंगसरा में किया गया। शिविर में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन खाते खोले जाने संबंधित कार्य किए जा रहे है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंखो की जांच एवं अन्य नियमित जांच की जा रही है। विशेष पिछड़ी जनजाति के 13 लोगों को केसीसी का वितरण किया गया। आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राजस्व एवं वन विभाग द्वारा वन अधिकार प्राण पत्र के फौती नामांतरण हेतु दस्तावेज भी जमा किया जा रहा है। 04 सितंबर को पीएम जनमन शिविर का आयोजन कुरदर में किया जाएगा।
No comments