बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा में आयोजित समारोह में डौण्डीलोहारा विकासखण्ड...
- Advertisement -
बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा में आयोजित समारोह में डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच व सचिवों को सम्मानित कर उन्हें पंचायतीराज अधिनियिम के अंतर्गत उनके अधिकारों एवं शक्तियों की जानकारी दी। इस अवसर पर डाॅ. कन्नौजे ने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड अंतर्गत पंचायतीराज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच, सचिव एवं अन्य स्टाफ के अंतर्गत हिरई बाई ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत अण्डी, अर्जुन सिंह ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत संजारी, धनेश्वरी देहारी, सरपंच ग्राम पंचायत महराजपुर, संतराम तारम, सरपंच ग्राम पंचायत नाहंदा, किरण लोन्हारे, सरपंच ग्राम पंचायत फरदफोड़, देवदास साहू, ग्राम पंचायत कोटेरा, पोषण देवागंन, ग्रांम पंचायत पसोद, दुर्गेश रामटेके, सरपंच ग्राम पंचायत रानीतराई (रोड), तेजेश्नी दुग्गा, सरपंच ग्राम पंचायत जाटादाह, विजय कुमार कुंजाम, सरपंच ग्राम पंचायत गिधवा, आशादेवी टेकाम, सरपंच ग्राम पंचायत चिखली, नरेन्द्र सिंह वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत झिटिया, उत्तम साहू, सरपंच ग्राम पंचायत टटेंगा, यामिनी कोठारी, सरपंच ग्राम पंचायत कोबा, अर्जुन सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत बिजोरा, झुमुकलाल सरपंच ग्राम पंचायत दल्ली (कु.), हुमेश्वरी पिस्दा, सरपंच ग्राम पंचायत भवरमरा, यशवंत रावटे सरपंच ग्राम पचांयत जेवरतला, पार्वती नायक, सरपंच ग्राम पंचायत बुन्देली, गोविन्द साहू, सचिव ग्राम पंचायत कोरगुड़ा, महेन्द्र कुमार, सचिव ग्राम पंचायत फुलसुन्दरी, पद्मनी सचिव ग्राम पंचायत परसाडीह (सु), रूपा कझरे सचिव, ग्राम पंचायत कोसमी, राजेश्वरी पटेल सचिव, ग्राम पंचायत खपराभाट, सरोज सचिव, ग्राम पंचायत कोटेरा, चुनुराम सिन्हा, ग्राम पंचायत नाहंदा, देवलाल मालेकर ग्राम पंचायत अण्डी, मेनन अटल ग्राम पंचायत संजारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्हांेने सभी सरपंच, सचिवों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डाॅ. कन्नौने ने स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छता संबंधी कार्यों को शत प्रतिशत पूरा करने की शपथ भी दिलाई।
इस दौरान डाॅ. कन्नौजे ने प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत् डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य, स्वच्छता समूह के दीदीयो को लखपति बनाने, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् गांवो को स्वच्छ, साफ-सुथरा करने के संबंध में समीक्षा करते हुए उन कार्यों में तेजी लाने निर्देश भी दिए। बैठक में 15वें वित्त की राशि से जेम पोर्टल में खरीदी करने व किये गये कार्यों कि जियो टेग हेतु पोर्टल में एण्ट्री करने तथा अपने ग्राम पंचायतो के आय के स्त्रोत बढ़ाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। डॉ कन्नौजे ने सरपंच, सचिवों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास में सरपंच, सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए आप सभी पंचायतीराज के तहत 29 प्रकार के सभी सेवाओं के कार्य का अपने ग्राम पंचायत में जानकारी देते हुए स्वच्छ व सुपोषित पंचायत की दिशा में निरंतर सक्रियता से कार्य करने को कहा। समारोह में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशनी भगत टोप्पो सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
No comments