Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग : नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिक बारसे भीमा को रिहा किया गया

सुकमा (सागर कश्यप) : थाना चिंतलनार क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिक बारसे भीमा की रिहाई की पुष्टि हो गई है। जिला सुकमा के ग्...

सुकमा (सागर कश्यप) : थाना चिंतलनार क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिक बारसे भीमा की रिहाई की पुष्टि हो गई है। जिला सुकमा के ग्राम पेद्दाबोडकेल निवासी बारसे भीमा (पिता: नंदा) को 12 अक्टूबर 2024 को जगरगुंडा एरिया कमेटी के LOS कमांडर सोड़ी लखमा और DVC मनिला द्वारा ग्राम रायगुड़ा में बुलाया गया था।



सूत्रों के अनुसार, 13 अक्टूबर को दिन में नक्सलियों ने बारसे भीमा को केवल अंतर्वस्त्र पहनाकर पेद्दाबोडकेल गांव में घुमाया और इस घटना को किसी से साझा करने से मना किया। इसके बाद शाम को ग्राम रायगुड़ा में ग्रामीणों के साथ एक बैठक की गई, जिसके उपरांत भीमा को रिहा कर दिया गया।


इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, लेकिन बारसे भीमा की सुरक्षित रिहाई से गांव में थोड़ी राहत मिली है। मामले की विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।


No comments