जगदलपुर : बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने करला कोंटा स्थित हिंग्लाजिन माता के मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर ...
जगदलपुर : बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने करला कोंटा स्थित हिंग्लाजिन माता के मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों और उपस्थित भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की।
जैसे ही श्री बघेल माता मंदिर पहुंचे, मंदिर के पुजारी और महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। चरणों में गुरु पूजा कर और पुष्पमाल्य पहनाकर बघेल जी को सम्मानित किया गया। आरती के साथ उनका मंदिर में प्रवेश कराया गया, जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा की।
पूजा के उपरांत, श्री बघेल ने सभी भक्तों और पुजारी के साथ संवाद किया। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी संस्कृति और ग्राम देवी-देवताओं के प्रति जागरूक रहना बेहद आवश्यक है। अगर हम सामंजस्य और एकता को बनाए रखेंगे, तो हमारा जीवन सार्थक हो सकेगा।"
इस मौके पर माता के पुजारी के साथ नरसिंग नागेस, सोभारम मरकाडे और बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं भक्तगण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर ग्राम और समाज की उन्नति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
श्री बघेल के इस धार्मिक और सामाजिक पहल ने ग्रामवासियों के मन में उत्साह और एकता का संदेश फैलाया, जिससे ग्रामीण समुदाय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
No comments