Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर पुलिस की बड़ी सफलता: अंतर्राज्यीय कार शोरूम चोरी गिरोह का पर्दाफाश, पांच अपराधी गिरफ्तार

जगदलपुर : बस्तर जिले की पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो देशभर में कार शोरूम...

जगदलपुर : बस्तर जिले की पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो देशभर में कार शोरूमों से चोरी की वारदातों में शामिल थे। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता मिली है।


इस गिरोह ने पिछले महीने जगदलपुर, रायगढ़ और अन्य राज्यों में विभिन्न शोरूमों को निशाना बनाते हुए एक ही रात में तीन शोरूमों से नकद राशि और अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के मध्यप्रदेश के खरगोन और इंदौर में होने का पता चला।


कार्रवाई का विस्तृत विवरण :

शुरुआती जांच में पुलिस ने गिरोह के दो अपराधियों को बस्तर जिले में ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद गिरोह के अन्य तीन सदस्यों की खोज में पुलिस ने मध्यप्रदेश के खरगोन और इंदौर में दबिश दी। निरीक्षक सुरेश जांगड़े और उपनिरीक्षक प्रमोद ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने राउ और तेजाजी थाना क्षेत्रों से इन अपराधियों को गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार अपराधियों की पहचान :

1. राकेश चौहान (21) - निवासी मरीमाता पारा, इंदौर

2. राजेश मोहिते (33) - निवासी काटकुट फाटा, खरगोन

3. दीपक मोहिते (28) - निवासी काटकुट फाटा, खरगोन




गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे पहले गुगल पर दूरस्थ शोरूम की जानकारी जुटाते थे और रेकी कर चोरी को अंजाम देते थे। इसी रणनीति से वे जगदलपुर, रायगढ़ और अन्य जगहों पर वारदातों को अंजाम दे रहे थे।


जब्त सामग्री :

पुलिस ने इन अपराधियों से लगभग 95,000 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल (सुजुकी जिक्सर, क्रमांक MP 12 MZ 5423), एक आईफोन, और एक स्विफ्ट कार (क्रमांक MP 04 CJ 0833) बरामद की है।


इस पूरे अभियान में निरीक्षक सुरेश जांगड़े, उपनिरीक्षक प्रमोद ठाकुर, उपनिरीक्षक प्रेमप्रसाद पानीग्रही, प्र. आर. जोगीलाल बुडेक और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


बस्तर पुलिस अब गिरफ्तार अपराधियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर न्यायालय में पेश कर रही है, साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।


No comments