सुकमा (सागर कश्यप) : जिले के कलेक्टोरेट में आज एक बड़ा आंदोलन देखने को मिला, जब सैकड़ों ग्रामीण मेहता और सिंगाराम पंचायत से अपनी मांगों को ...
सुकमा (सागर कश्यप) : जिले के कलेक्टोरेट में आज एक बड़ा आंदोलन देखने को मिला, जब सैकड़ों ग्रामीण मेहता और सिंगाराम पंचायत से अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीण अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों के समाधान के लिए कलेक्टर देवेश कुमार से मिलने आए।
• ग्रामीणों का कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन :
ग्रामीणों का यह समूह अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने के उद्देश्य से सुकमा पहुंचा। उनकी मांगों में बुनियादी सुविधाओं की कमी, सड़कों की दुर्दशा, और अन्य विकास से संबंधित मुद्दे शामिल थे।
• कलेक्टर देवेश कुमार ने ग्रामीणों से की मुलाकात :
ग्रामीणों का बढ़ता हुजूम देख कलेक्टर देवेश कुमार अपने चैम्बर से बाहर आकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका ताली बजाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और तत्काल समाधान के लिए आश्वासन दिया।
इससे पहले, ग्रामीणों के एक छोटे दल ने कलेक्टर से मुलाकात की थी, लेकिन बाकी सभी ग्रामीण भी कलेक्टर से सीधे बात करना चाहते थे। इसे देखते हुए, कलेक्टर ने अपने चैम्बर से बाहर आकर सभी से संवाद किया और सभी मुद्दों पर चर्चा की।
• ग्रामीणों की मांगें :
ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनके गाँवों में बुनियादी सुविधाओं की अत्यधिक कमी है। उनकी प्रमुख मांगों में सड़कों की मरम्मत, जल आपूर्ति की व्यवस्था, और रोजगार के अवसरों का सृजन शामिल था।
कलेक्टर देवेश कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
• सुकमा में ग्रामीणों की आवाज बुलंद :
इस आंदोलन से यह स्पष्ट है कि ग्रामीण अब अपनी मांगों को लेकर सजग हो रहे हैं और प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं।
इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद, प्रशासन के साथ ग्रामीणों के बीच संवाद और समाधान की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है।
No comments