Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

माँ दंतेश्वरी मंदिर में छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक ३६ घंटे का अनवरत भंडारा और जगराता

जगदलपुर: माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में ३६ घंटे का अनवरत चलने वाला भव्य भंडारा और जगराता का आयोजन छत्तीसगढ़ में पहली बार किया गया। यह आयोज...

जगदलपुर: माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में ३६ घंटे का अनवरत चलने वाला भव्य भंडारा और जगराता का आयोजन छत्तीसगढ़ में पहली बार किया गया। यह आयोजन १५ अक्तूबर २०२४ को पंडितों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार और माँ दंतेश्वरी की आरती के साथ प्रातः ७ बजे आरंभ हुआ। इसके पूर्व सुबह ५:३० बजे योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें सभी योग साधकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अनोखे आयोजन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, महापौर सफीरा साहू, भाजपा ज़िला अध्यक्ष रूप सिंह मांडवी, और प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए सेवा करने वालों की सराहना की और माँ के भक्तों को प्रसाद वितरित किया।

आयोजन में सेवा करने वाले भाई-बहनों ने भगवा और स्वेत वस्त्रों के साथ तिलक और कलावा धारण कर भक्तों को प्रसाद दिया। इस सेवा भावना की सराहना करते हुए आयोजन में शामिल लोग विशेष रूप से इस आयोजन को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक मान रहे हैं।

प्रमुख संरक्षक एवं आयोजन समिति :

इस महाभंडारे और जगराते के सफल आयोजन के पीछे कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सहयोग रहा। संरक्षक मंडल में जगदलपुर विधायक और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव, बस्तर सांसद महेश कश्यप, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, श्रीनिवास मद्दी, जगदलपुर महापौर सफीरा साहू, बस्तर महाराजा कमल चंद्र भंजदेव का नाम प्रमुखता से लिया गया। आयोजक मंडल में श्याम सोमानी, अनिल लुंकड, सुरेश गुप्ता, विजय भारत, श्रेयांश जैन, उमेश सोनी, इला राव, योगेन्द्र कौसिक, राजेश चावड़ा, शिवनारायण चांडक, रामचंद्र गुप्ता, दशरथ कश्यप, ईश्वर राव, रजनीश पानीग्राही, योगेश चंद्र पाणिग्रही, चंद्र मोहन, आरके नायडू, ललित अग्रवाल, मनीष मूलचंदानी, नरेश खत्री, शक्ति सिंह चौहान, अरुण त्रिपाठी, पंकज सिंघल, देवी चंद चोपड़ा, शम्मी कपूर, पवन मोदी, लक्ष्मण राजपुरोहित, प्रकाश बाफना, संजू मिन्नी, नरेंद्र लुक्कड़, अनूप जैन, विजय बसंतवाणी, रंजीत पांडे, योगेश चंद्र पानीग्राही, जोगेंद्र पाल खत्री, अमित विश्वकर्मा, पंकज देवांगन, धनराज चांडक, ऋषि यादव, विक्की मूलचंदा, दीप्ति पांडे, सुषमा झा, निहारिका मोदी, सरला रथ, मंजू लुंकड़, मनकोरम, सरिता यादव, पदमा विशोई, कुसुम पाण्डे, शुक्ला दास, बिजली वैद्य, आशा डोडिया, प्राची गर्ग, मुन्नी सिंग और कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।



माँ दंतेश्वरी के इस पवित्र आयोजन में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और माँ की कृपा प्राप्त की।


No comments