रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आगामी दक्षिण विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित कीं।...
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आगामी दक्षिण विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित कीं। इन बैठकों में राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी जरिता लेफतलांग, एआईसीसी के सह-सचिव विजय जांगिड़ सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। पहली बैठक में बूथ प्रभारियों को संबोधित किया गया, जबकि दूसरी बैठक में क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठकों के दौरान, दीपक बैज ने कहा कि दक्षिण विधानसभा में परिवर्तन की हवा चल रही है और इस चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के पास एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने जोर देकर कहा, "इस बार हमें कांग्रेस को दक्षिण विधानसभा से विजयी बनाना है। 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। बूथ स्तर पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी करनी चाहिए।"
बैज ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार की 11 महीनों की नाकामियों को प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने का आह्वान किया।
इस बैठक में पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, गुरू रुद्र कुमार, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
बैठकों में पार्टी की चुनावी तैयारियों और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि आगामी चुनावों में कांग्रेस को मजबूत बढ़त मिल सके।
No comments