Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर में संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन कल

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ शासन संसदीय कार्य विभाग के निर्देशानुसार, 25 अक्टूबर 2024 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल, जगदलपुर में संभाग स्तरीय युव...

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ शासन संसदीय कार्य विभाग के निर्देशानुसार, 25 अक्टूबर 2024 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल, जगदलपुर में संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में निष्ठा, सेवा, और लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास करना है।


उद्घाटन के मुख्य अतिथि माननीय श्री केदार कश्यप, छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता विभाग के मंत्री होंगे।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री महेश कश्यप, सांसद, बस्तर द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथियों में माननीय श्री किरण देव, विधायक, जगदलपुर, माननीया श्रीमती वेदबती कश्यप, अध्यक्ष जिला पंचायत बस्तर, माननीया श्रीमती सफीरा साहू, महापौर नगर निगम जगदलपुर, माननीय श्री मनीराम कश्यप, उपाध्यक्ष जिला पंचायत बस्तर, और माननीया श्रीमती कविता साहू, सभापति नगर निगम जगदलपुर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।



प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 9:30 बजे से शुरू होगा और इसमें बस्तर संभाग के सातों जिलों — बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, और सुकमा — से विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रत्येक जिले से 36 विद्यार्थी और चार शिक्षक इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। प्रतियोगिता में सफल होने वाली टीम को राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।


प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है। संरक्षक के रूप में बस्तर संभाग के संभाग आयुक्त की भूमिका होगी, जबकि मार्गदर्शक के रूप में बस्तर जिले के कलेक्टर इस आयोजन का नेतृत्व करेंगे। नोडल अधिकारी के रूप में श्री संजीव श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक शिक्षा, और संभाग स्तरीय समन्वयक के रूप में श्रीमती आरती वासनिक इस आयोजन का समन्वय करेंगे।


इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रतिष्ठित शिक्षाविद शामिल होंगे। निर्णायकों में श्री बी.एस. रामकुमार, प्राचार्य, जगतु महाराज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जगदलपुर, श्रीमती विनीता बेंजामिन, प्राचार्य, शासकीय बहु-उद्देश्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भगत सिंह, और श्रीमती सुधा परमार, प्राचार्य, शासकीय बहु-उद्देश्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमांक 2, शामिल हैं।


इस प्रतियोगिता के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और इसमें छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट मंच तैयार किया गया है, जो उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करेगा।


No comments