• भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण सिँह भदौरिया का कांग्रेस पर तंज जगदलपुर : भाजपा नेता अरुण सिँह भदौरिया ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए ...
• भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण सिँह भदौरिया का कांग्रेस पर तंज
जगदलपुर : भाजपा नेता अरुण सिँह भदौरिया ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो जलेबी खाने का सोच रहे थे, उनको तो लॉलीपॉप भी नसीब नहीं हुई. जनता ने उनको घर पर बैठा दिया.
'जिनके मन में फूट रहे थे लड्डू, उन्हें तो...', मिठाई की याद दिला दी हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया अरुण सिँह भदौरिया ने कहा कि आज हम सबके लिए हर्ष और उल्लास का विषय है कि जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व में जो जीत हरियाणा में हासिल की और जम्मू कश्मीर में अपना वोट शेयर बढ़ाया है इसके लिए आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते है
अरुण सिँह भदौरिया ने बताया की "कांग्रेस के लोग झूठ फैलाने में लगे थे. जनता ने उनकी एक नहीं सुनी और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई अरुण सिँह ने आगे कहा है की मोदी जी आपकी अथक प्रयास ने जिस तरीके से भारत की जनता को ताकत देने का काम किया उसने देश की परिस्थितियों को बदलने का काम किया है. हरियाणा की जनता ने उस पर मुहर लगा दिया."
प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर भाई मोदी ने राजनीति की रिवायत को बदल डाला अरुण सिंह ने आगे कहा कि हम सबको जानना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने राजनीति की रिवायत को बदल डाला है. कांग्रेस जातिवाद को भाई-भतीजावाद को आगे बढ़ाती है. जहां कांग्रेस है वहां करप्शन, भ्रष्टाचार है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी आपने इसे बदला परिवारवाद,भाई-भतीजावाद को धता बताते हुए विकासवाद को आगे बढ़ाया.
*बीजेपी विकासवाद को आगे बढ़ाने वाली सरकार है- अरुण सिँह*
भाजपा नेता ने अरुण सिँह ने कहा कि ये (बीजेपी) अकाउंटेबल सरकार है. ये अपने से आगे बढ़कर जनता के लिए काम करती है. ये विकासवाद को आगे बढ़ाने वाली सरकार है. हरियाणा में जनता ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया और भाजपा पर मुहर लगा दिया. उत्तराखंड में दूसरी बार, उत्तर प्रदेश में दूसरी बार, गोवा में तीसरी बार और हरियाणा में पहली बार लगातार तीसरी दफा सरकार बना ली अरुण सिँह ने आगे कहा है मोदी जी के नेतृत्व में हरियाणा भाजपा का गढ़ बन गया है. बिना रोक टोक के तीसरी बार सरकार बनी है. हरियाणा में हमारा सीट शेयर भी बढ़ा है और वोट शेयर भी बढ़ा है.
*बीजेपी ने जलेबी को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज*
अरुण सिँह ने कहा कि जिनके मन में लड्डू फूट रहे थे उनको घर पर बैठा दिया. उन्हें जलेबी खाने को नसीब नहीं हुआ दलित भाइयों की सीटों मे भी हम आगे बढ़े,ये नॉनस्टॉप हरियाणा आगे बढ़ेगा और उसके प्रति हमारे समर्पण की जीत है. कांग्रेस पार्टी ने झूठ फैलाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी, लेकिन हरियाणा की जनता ने एक न सुनी. कांग्रेस हरियाणा की कट्टर बेईमान पार्टी है.
उन्होंने कहा कि जम्मू में हमारा वोट शेयर बढ़ा है. वहां धारा 370 वापस हुई है और हमेशा वापस रहेगी, और मैं कहना चाहता हूं. आप पूरी ताकत से जुट जाइए आगे हमें महाराष्ट्र भी जीतना है, झारखंड भी जीतना है और दिल्ली में भी कमल खिलाना है.
No comments