Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

लोहंडीगुड़ा के इस दूरस्थ ग्राम में संभाग स्तरीय व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

जगदलपुर : ग्राम पंचायत कस्तूरपाल, लोहंडीगुड़ा में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में क्षेत्र...

जगदलपुर : ग्राम पंचायत कस्तूरपाल, लोहंडीगुड़ा में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रभान कश्यप ने किया। उनके साथ युवा नेता विनय मौर्य, लच्छिन कश्यप, सीताराम मंडावी तथा ग्राम पंचायत के सरपंच कमलू करटामी, लिबरू कश्यप और बूटू भी उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे बढ़ने का मंच प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में स्थानीय ग्रामीणों और प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया, और पहले दिन के मैचों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।


मुख्य अतिथि चंद्रभान कश्यप ने अपने संबोधन में कहा, "इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल सिखाने का बेहतरीन माध्यम हैं। हमें गर्व है कि हमारा क्षेत्र इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रगति कर रहा है।"


युवा नेता विनय मौर्य ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, "खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं, यह एक ऐसा माध्यम है जो युवाओं को अनुशासन और नेतृत्व के गुण सिखाता है। हमारा उद्देश्य हर युवा को इस मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर देना है।"



समारोह के अंत में सरपंच कमलू करटामी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। इस प्रतियोगिता का समापन दो दिन बाद होगा, और विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।


प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है।

No comments