जगदलपुर : जगदलपुर लॉन टेनिस एसोसिएशन (JTA) के तत्वावधान में आयोजित संभाग स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इस प्रतियोगिता...
जगदलपुर : जगदलपुर लॉन टेनिस एसोसिएशन (JTA) के तत्वावधान में आयोजित संभाग स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में जूनियर्स और सीनियर्स के बीच रोचक फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अपने खेल कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जूनियर्स डबल्स के फाइनल में प्रखर आजाद और अथर्व मिश्रा की जोड़ी को आदित्य विश्वकर्मा और एन. रोहित की जोड़ी ने 7-2 से हराकर विजेता का खिताब जीता। वहीं, जूनियर्स सिंगल्स के फाइनल में अथर्व मिश्रा ने बड़ा उलटफेर करते हुए आदित्य विश्वकर्मा को 8-3 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।
सीनियर्स सिंगल्स फाइनल में थॉमस फिलिप ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए हरदीप सिंह को हराया और विजेता बने। हरदीप सिंह को रनरअप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा।
ओपन मेंस डबल्स के फाइनल मुकाबले में थॉमस फिलिप और जोगेंद्र पाल सिंह की जोड़ी ने टाई ब्रेकर में कुणाल चालीसगांवकर और मोक्ष प्राशर की जोड़ी को 7-1 से मात दी। इस जीत के साथ थॉमस फिलिप और जोगेंद्र पाल सिंह ने डबल्स फाइनल का खिताब अपने नाम किया, जबकि कुणाल और मोक्ष रनरअप रहे।
ओपन मेंस सिंगल्स चैंपियनशिप का फाइनल डीआरडीओ के मनीष बडवानी और जगदलपुर के जोगेंद्र पाल सिंह के बीच हुआ। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में जोगेंद्र पाल सिंह ने मनीष को 8-5 से हराकर चैंपियनशिप का खिताब जीता।
समापन समारोह में सभी विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए। आयोजन समिति ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जगदलपुर, किरंदुल, दंतेवाड़ा और डीआरडीओ से आए सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा, आयोजन समिति ने श्री राणा घोष, श्री यशवर्धन राव, श्री राजेश त्रिपाठी, और अन्य सहयोगियों को उनके योगदान के लिए विशेष धन्यवाद दिया।
• प्रायोजकों का आभार :
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में हैप्पी स्टील ट्रेडर्स, आकाश टेंट एंड डेकोरेशन, सोमनाथ हर्बल, कन्हैया बीकानेर, मन्नत पार्क, आजाद पैथोलॉजी लैब, प्रीत टाइल्स एंड सेनेटरी, नंदिका इन्वेस्टमेंट्स, सीए श्याम कुमार, और वन्या लॉन एंड इवेंट्स जैसे प्रायोजकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जगदलपुर लॉन टेनिस एसोसिएशन ने सभी प्रायोजकों का आभार प्रकट किया।
इस प्रतियोगिता ने न केवल खिलाड़ियों को अपने कौशल को प्रदर्शित करने का मौका दिया, बल्कि इस आयोजन ने संभाग में लॉन टेनिस के खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी उठाया है।
No comments