Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर: बस्तर पुलिस की गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 47 किलोग्राम गांजा बरामद

जगदलपुर : जिला बस्तर में गांजा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जगदलपुर के नया बस स्टैंड इलाके से ...

जगदलपुर : जिला बस्तर में गांजा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जगदलपुर के नया बस स्टैंड इलाके से तीन युवकों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन तीनों के पास से करीब 47 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 4,78,260 रुपये है। यह तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के सिधी जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से गांजा तस्करी में लिप्त बताए जा रहे हैं।

तस्करी का तरीका :

जांच में पता चला है कि आरोपी पर्यटन की आड़ में गांजा की तस्करी कर रहे थे। बस्तर पुलिस की जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक बेहद शातिराना तरीके से गांजा की तस्करी करते थे ताकि किसी को शक न हो।


सूचना और छापेमारी :

पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि तीन युवक जिनकी उम्र 18-19 वर्ष के बीच है, बस स्टैंड के पास सुलभ शौचालय के निकट संदिग्ध अवस्था में देखे गए हैं। इनमें से एक युवक लाल चेकदार शर्ट, दूसरा सफेद चेकदार शर्ट और तीसरा क्रीम रंग की शर्ट पहने हुए था। सूचना के आधार पर बस्तर के पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में इलाके में घेराबंदी कर तीनों युवकों को पकड़ लिया।


आरोपियों की पहचान :

पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान सुग्रीम सिंह नेताम (उम्र 18 वर्ष 10 माह), राजबली सिंह कुरसो (उम्र 18 वर्ष 20 दिन), और योगेश सिंह कुरसो (उम्र 18 वर्ष 03 माह) के रूप में हुई। तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के सिधी जिले के ग्राम ठाड़ी पाथर के निवासी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का जब्ती :

तीनों आरोपियों के पास से तीन बैग बरामद किए गए, जिनकी तलाशी के दौरान 47 किलोग्राम गांजा मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपी इस गांजा के संबंध में कोई वैध जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के साथ निरीक्षक अरुण मरकाम, सउनि सतीश श्रीवास्तव, प्र.आर. पवन श्रीवास्तव तथा आरक्षक प्रकाश नायक, भैरव सिन्हा, त्रिनाथ कश्यप और होरी लाल आर्मो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि बस्तर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।


No comments