कोंडागांव : जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के विश्रामपुरी चौक में स्थित एक गिफ्ट दुकान में बीती रात भयंकर आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान ...
कोंडागांव : जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के विश्रामपुरी चौक में स्थित एक गिफ्ट दुकान में बीती रात भयंकर आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी।
• घटना का विवरण :
विश्रामपुरी चौक के काम्प्लेक्स में स्थित नाग गिफ्ट कार्नर नामक दुकान में रोज की तरह दुकान संचालक ने दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। रात करीब 1 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। दुकान मालिक तुरंत मौके पर पहुंचे और इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीमों ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जल चुका था।
• शॉर्ट सर्किट की आशंका :
केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल के अनुसार, आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। दुकान में रखा सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस घटना में 12 से 15 लाख रुपये का नुकसान होने की संभावना है।
फिलहाल पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
No comments