• तोकापाल ब्लॉक, पोटानार चित्रधारा प्रांगण पर संपन्न हुई बैठक जगदलपुर : आज माहरा समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक पोटानार के चित्रधारा प्रांगण मे...
- Advertisement -
• तोकापाल ब्लॉक, पोटानार चित्रधारा प्रांगण पर संपन्न हुई बैठक
जगदलपुर : आज माहरा समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक पोटानार के चित्रधारा प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में समाज को मजबूत बनाने और नई पीढ़ी के भविष्य को बेहतर बनाने पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में माहरा समाज के कई गणमान्य सदस्य और युवा शामिल हुए, जिन्होंने अपने विचार साझा किए और समाज के विकास के लिए विभिन्न सुझाव दिए। चर्चा में शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक एकता पर विशेष ध्यान दिया गया। समाज को मजबूत बनाने के लिए एकजुटता बनाए रखने और युवाओं को समाज की धरोहर से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने समाज के इतिहास और मूल्यों को संजोए रखने की बात कही और युवाओं को अपने गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
No comments