Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सर्व नाई सेन समाज को महापौर ने किया बर्तन, साउण्ड सिस्टम, कुर्सी सामग्री का वितरण

• सभी समाज स्वावलंबी हो,ऐसा मेरा प्रयास : महापौर सफीरा साहू • संगठन की शक्ति से होगा विकास : संजय पाण्डेय जगदलपुर:  आज सर्व नाई (सेन) समाज...

सभी समाज स्वावलंबी हो,ऐसा मेरा प्रयास : महापौर सफीरा साहू

संगठन की शक्ति से होगा विकास : संजय पाण्डेय



जगदलपुर: आज सर्व नाई (सेन) समाज की बैठक का आयोजन किया गया। समाज की बैठक में महापौर श्रीमती सफीरा साहू एवं प्रदेश प्रवक्ता एवं पार्षद श्री संजय पांडे को धन्यवाद एवं सम्मानित किया गया। बैठक महापौर निधि के सन्दर्भ में आयोजित की गई थी। समाज के जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर के नेतृत्व में इस बैठक में सभी सदस्यों का योगदान रहा।

आज की बैठक में जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू और प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता और पार्षद संजय पांडे, एमआईसी सदस्य पार्षद श्वेता बघेल बैठक में मौजूद थे। आयोजित बैठक में महापौर निधि से महापौर व एमआईसी सदस्य सहित पार्षद ने समाज को बर्तन, कुर्सी, बॉक्स, चूल्हा प्रदान किया गया।

महापौर सफीरा साहू ने कहा की समाज को महापौर निधि से सामग्री प्रदान किया गया है, जिससे आपके समाज में कुछ भी आयोजन हो तो समाज अपना स्वयं की सामग्रियों से कार्यक्रम कर सके। सभी समाज स्वावलंबी हो, ऐसा प्रयास उनके माध्यम से किया जा रहा है। महापौर ने समाज को शुभकामनाएं दी और उत्तरोत्तर प्रगति करने के लिए अपने विचार रखीं।

इस अवसर पर संजय पांडे ने कहा कि संगठन में शक्ति है और जब सभी लोग मिलकर एक संगठन बनाते हैं तो वह मज़बूती से आगे बढ़ता है। सर्व नाई समाज के गठन के बाद समाज के संगठन में अच्छा कार्य करके दिखाया है। और उसी निमित्त आज समाज का भवन भी बन गया है और भवन में लगने वाली सारी सामग्री भी महापौर जीने प्रदाय कर दी है। इस अवसर पर संजय पांडे ने महापौर जी का धन्यवाद किया और समस्त नाई समाज को शुभकामनाएं दी है।

जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर ने इस सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारा सर्व नाई (सेन) समाज की ओर से आप सभी को बहुत-बहुत बधाई धन्यवाद दिया गया ।जिसमें प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठ एवं पदाधिकारी आए हुए थे ।जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर और हमारे वरिष्ठ राधे श्याम श्रीवास्तव भास्कर राव राजू राव संदीप श्रीवास गणेश ठाकुर कृष्ण ठाकुर कृष्ण श्रीवास सियाराम ठाकुर छन्नू भारद्वाज रामेश्वर श्रीवास लोकेश नंदा अनिल ठाकुर राम लखन ठाकुर बाबू साहब राजा ठाकुर और भी सदस्य मौजूद थे।


No comments