जगदलपुर : विकास खंड लोहण्डीगुड़ा में भारतीय किसान संघ के द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर एक दिवसीय बैठक रखा गया था। जिसमें लोहण्डीगुड़ा विकास ...
जगदलपुर : विकास खंड लोहण्डीगुड़ा में भारतीय किसान संघ के द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर एक दिवसीय बैठक रखा गया था। जिसमें लोहण्डीगुड़ा विकास खंड अनुविभागीय अधिकारी शंकर लाल सिन्हा की उपस्थिति में राजस्व विभाग अधिकारी, कृषि विभाग अधिकारी, उद्यान विभाग, जनपद पंचायत अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पशु विभाग, बाल विकास विभाग सहित विकास खंड सभी विभागों के अधिकारियों के साथ भारतीय किसान संघ ने ब्लाक के सैकड़ों किसानों ने एक सामुहिक बैठक रख, ग्रामवासियों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं को ग्रामीण को वन टू वन चर्चा कर जानकारी दी।
क्षेत्र के किसानों ने अपनी-अपनी समस्या बताई, जिसमें तत्काल लिखकर समाधान करने की आश्वासन दी। और जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों से गांवों में मिलने वाली योजनाओं शिक्षा,स्वास्थ्य,पानी,सड़क, पेंशन योजनाओं में सुधार लाने को कहा गया हैं। इस दौरान धरमू मौर्य,भरत कश्यप,बोरगु बघेल,श्रीधर कश्यप,लखमी बघेल,कमल पटेल,सुदरू सेठिया,नरेंद्र पांडे,सुकमन,शंकर मौय,समदू राम,रामदीनू मौर्य,सुकालु बघेल,पीलू कश्यप,अजय बघेल, मेघनाथ कश्यप,हिरदू कश्यप,सहित सैकड़ों किसान संघ प्रमुखो उपस्थित थे।*
No comments