बीजापुर : जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र के पोषड़पल्ली गांव में नक्सलियों द्वारा एक ग्रामीण की हत्या किए जाने की खबर सामने आई है। घटना बीती ...
बीजापुर : जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र के पोषड़पल्ली गांव में नक्सलियों द्वारा एक ग्रामीण की हत्या किए जाने की खबर सामने आई है। घटना बीती रात की है, जब नक्सलियों ने बामनपुर पंचायत के पोषड़पल्ली गांव के निवासी ताटी कन्हैया की निर्ममता से हत्या कर दी।
सूत्रों के अनुसार, घटना स्थल पर माओवादी संगठन मद्देड एरिया कमेटी के पर्चे भी मिले हैं, जिनसे यह साफ जाहिर होता है कि इस हत्या में नक्सलियों का हाथ है। पर्चों में संगठन के उद्देश्यों और स्थानीय ग्रामीणों को दी गई चेतावनियां भी लिखी गई हैं।
इस घटना के बाद से पोषड़पल्ली और आसपास के गांवों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों में दहशत है, और लोग इस घटना से हिल गए हैं। हालांकि, इस मामले में पुलिस की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है, और जांच जारी है।
घटना से जुड़े तथ्यों का सत्यापन और जानकारी जुटाने के लिए स्थानीय पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। भोपालपटनम थाना क्षेत्र में पहले भी नक्सली घटनाएं होती रही हैं, लेकिन इस हत्या ने ग्रामीणों के बीच सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों द्वारा स्थिति पर नज़र रखी जा रही है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और ग्रामीणों में सुरक्षा का माहौल कायम किया जा सके।
No comments