• पोटा केबिन बस्तर कल्याण संघ ने नियमितीकरण व वेतन वृद्धि की मांगों को रखा सामने सुकमा : जिला के आवासीय पोटाकेबिन विद्यालय के भृत्य कल्याण ...
• पोटा केबिन बस्तर कल्याण संघ ने नियमितीकरण व वेतन वृद्धि की मांगों को रखा सामने
सुकमा : जिला के आवासीय पोटाकेबिन विद्यालय के भृत्य कल्याण संघ सुकमा बस्तर संभाग के द्वारा अपनी मांगो को लेकर सुकमा जिले मे बैठक आयोजित किया गया था जिसमे संघ के पदाधिकारियों के द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा हूंगाराम मरकाम को भी संघ की बैठक मे आंमत्रित किया था एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हुंगाराम मरकाम ने कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार मे डबल इंजन की सरकार है और आप लोग कुछ दिनों तक इंतजार कीजिए जो गारंटी मोदी जी ने दिया है वह अवश्य पूरा होगा उक्त बातें मरकाम ने पोटा केबिन भृत्य कल्याण संघ की बैठक में अपनी बात कही ।पोटाकेबिन भृत्य कल्याण संघ बस्तर संभाग के संगठन पदाधिकारीयों ने पूर्व जिला अध्यक्ष मरकाम को अपनी मांग मे बताया है कि पोटा केबिन के भृत्यों की वेतन में वृद्धि किया जाए और उनका नियमितीकरण किया जाए एवं संघ के पदाधिकारियों ने कहा की उनकी मांगो को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिँह देव (विधायक, जगदलपुर)के समक्ष रखा जाए। श्री मरकाम ने कहा कि आपकी जायज मांगों को सत्ता और संगठन के समक्ष रखा जाएगा तथा उसको पूरा करने की कोशिश किया जाएगा। डबल इंजन सरकार में हर कार्य पूरा होगा तनिक भरोसा रखिए क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है
No comments