सुकमा : नगर पंचायत दोरनापाल में आयोजित भव्य रास गरबा उत्सव के पहले दिन की रात्रि ने धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया। मात...
सुकमा : नगर पंचायत दोरनापाल में आयोजित भव्य रास गरबा उत्सव के पहले दिन की रात्रि ने धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया। माता रानी के भक्तों द्वारा प्रस्तुत अद्भुत नृत्य और डांडिया की धुनों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। शारदीय नवरात्रि के इस उत्सव में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गरबा की ताल पर जमकर थिरके।
उत्सव के दौरान, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य, आदिवासी नेता हूंगाराम मरकाम ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा, "यह गरबा उत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और अगली पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हम सभी प्रतिभागियों के उत्साह को देखकर गर्व महसूस कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि दोरनापाल नगर पंचायत में पहली बार रास गरबा का आयोजन नवरात्रि के शुभ अवसर पर हो रहा है, जो नगर के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम की आयोजक राधा नायक ने बताया कि यह तीन दिवसीय उत्सव महिलाओं और बच्चों के लिए खास है, जहां वे अपनी नृत्य कला और डांडिया में अद्वितीय प्रदर्शन करेंगे। नायक ने यह भी बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए किसी भी प्रतिभागी से शुल्क नहीं लिया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
आयोजन समिति ने नगरवासियों से इस सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, भाजपा जिला मंत्री राधा नायक, और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवाने शामिल थे। सभी ने उत्सव की भव्यता की सराहना की और इसे समाज में एकजुटता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ाने वाला बताया।
समारोह के पहले दिन की रात माता रानी के भक्तों ने रास गरबा के जरिए भक्ति और आनंद का अनूठा संगम प्रस्तुत किया, जिसमें दोरनापाल के सभी नागरिक उत्साह से शामिल हुए। यह उत्सव अब तीन दिनों तक नगर में उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से बिखरा रहेगा।
No comments