जगदलपुर : स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाउन हॉल में कल, 6 अक्टूबर 2024 को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षकों द्वारा ए...
जगदलपुर : स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाउन हॉल में कल, 6 अक्टूबर 2024 को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षकों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संभाग स्तरीय संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के सम्मेलन के रूप में शिक्षकों के सम्मान और विद्यार्थियों की उपलब्धियों को मान्यता दी गई।
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव और महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने इस अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, जिसके बाद अतिथियों ने शिक्षकों के महत्त्व और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। श्री किरण देव ने शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, "शिक्षकों का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। बस्तर जैसे क्षेत्र में शिक्षक पूर्ण परिश्रम से कार्य कर रहे हैं और यहां के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को गढ़ने में उनका योगदान अहम है।"
संभाग स्तरीय सम्मेलन में श्रीमती सफीरा साहू ने भी शिक्षकों को संबोधित किया और स्वामी आत्मानंद विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया, जिन्होंने जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया गया। आत्मानंद स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिसने समूचे आयोजन को जीवंत बना दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास तिवारी (संविदा संघ अध्यक्ष), नीरज साहू (उपाध्यक्ष), रवि गड़पाले (अनियमित कर्मचारी संघ अध्यक्ष), भावना दुबे (बस्तर संभाग अध्यक्ष) सहित अन्य शिक्षकों और कर्मियों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने विजय रैली निकालकर अपनी एकजुटता और समर्पण का प्रदर्शन किया। पूरे बस्तर संभाग की टीम की मेहनत और समर्पण को देखते हुए सभी ने उनकी सराहना की।
No comments