जगदलपुर : विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपते हुए, 8-10 नवंबर 2024 को धरमपुरा ग्राउंड में प्रस्तावित...
जगदलपुर : विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपते हुए, 8-10 नवंबर 2024 को धरमपुरा ग्राउंड में प्रस्तावित जीसस कॉल्स ग्लोबल मिनिस्ट्री के कार्यक्रम की अनुमति को रद्द करने की मांग की है। ज्ञापन में संगठन ने मुख्य अतिथि पॉल दिनाकरन को अपराधी और विवादित व्यक्ति बताते हुए कार्यक्रम के आयोजन को बस्तर के सांस्कृतिक और धार्मिक ताने-बाने के लिए घातक बताया है।
ज्ञापन में पॉल दिनाकरन और उनके परिवार से जुड़े विवादों और आरोपों को प्रमुखता से उठाया गया है। इनमें दिसंबर 1996 में चेन्नई स्थित करुण्य इंस्टीट्यूट में छात्रों को प्रार्थना सभा में भाग लेने के लिए मजबूर करने, 2021 में आयकर विभाग द्वारा 180 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा, और 2023 में श्रीलंका में अंधविश्वास फैलाने के आरोपों में गिरफ्तारी जैसी घटनाएं शामिल हैं।
विश्व हिंदू परिषद ने यह भी आरोप लगाया कि बस्तर, जो आदिवासी बहुल संवेदनशील क्षेत्र है, वहां बाहरी ईसाई मिशनरियों द्वारा छल-बल से धर्मांतरण करवा कर क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान पर आघात किया जा रहा है। संगठन ने यह चिंता जताई कि बस्तर जैसे क्षेत्र में ईसाई धर्म के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित करना जनसंख्या के आंकड़ों के अनुरूप नहीं है और इसके पीछे कोई अन्य मंशा हो सकती है।
ज्ञापन में अगस्त 2024 में आयोजित एक अन्य ईसाई धर्म कार्यक्रम का भी हवाला दिया गया है और कहा गया है कि इस तरह के कार्यक्रम आदिवासी समुदायों में अवैध धर्मांतरण को बढ़ावा दे सकते हैं।
VHP ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने इस कार्यक्रम को रद्द नहीं किया, तो हिंदू समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा और इस दौरान किसी भी प्रकार के व्यवधान की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या निर्णय लेता है और क्षेत्र में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।
No comments