Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कियोस्क संचालक ने प्रधानमंत्री आवास की राशि की गबन, सरपंच पति की तलाश

बिलासपुर।प्रार्थी जे आर भगत सीईओ जनपद पंचायत मस्तुरी ने लिखित आवेदन में जांच रिपोर्ट एफ आई आर दर्ज कराया की ग्राम पंचायत सोन के ग्रामीणों ...


बिलासपुर।प्रार्थी जे आर भगत सीईओ जनपद पंचायत मस्तुरी ने लिखित आवेदन में जांच रिपोर्ट एफ आई आर दर्ज कराया की ग्राम पंचायत सोन के ग्रामीणों से यह शिकायत मिली थी की सरपंच पति अशोक केवट प्रत्येक हितग्राही से 5000₹ कियोस्क संचालक साबित केवट के माध्यम से 20000/20000₹ की निकासी में हस्ताक्षर करवाकर 15000₹ दिया जा रहा और 5000₹ काट दिया गया है इस प्रकार कुल 13 हितग्राही से 65000₹ का धोखाधड़ी कर गबन किया गया है की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना दौरान कियोस्क संचालक आरोपी साबित केवट पिता गजरू केवट उम्र 22 साल निवासी सोन थाना पचपेड़ी को 10.10.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है सरपंच पति अशोक केवट की तलाश जारी है. 




No comments