Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कई योग शिविरों का आयोजन कर रही हैं शिवम् योग समिति

जगदलपुर :  बिहार योग विद्यालय से सम्बद्ध नगर की योग संस्था शिवम् योग समिति द्वारा जलाराम मंदिर में संचालित “योग साधना शिविर” के साथ कई संस्थ...

जगदलपुर : बिहार योग विद्यालय से सम्बद्ध नगर की योग संस्था शिवम् योग समिति द्वारा जलाराम मंदिर में संचालित “योग साधना शिविर” के साथ कई संस्थाओं में योग शिविरों का आयोजन जारी हैं।

केंद्रीय जेल (जगदलपुर)

केंद्रीय जेल में बंदी भाइयों के लिये 28 से 30 सितंबर तक, महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की छात्राओं के लिये 28 से 30 सितंबर तक योग शिविर का सफल आयोजन किया गया।

महिला पॉलिटेक्निक कालेज

उद्यानिकी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिये 28 सितंबर को, स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल लौहण्डीगुड़ा के विद्यार्थियों के लिये 29 सितंबर को व शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के लिये 30 सितंबर को “योग” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

उद्यानिकी महाविद्यालय
नर्सिंग कालेज में योग साहित्य प्रदान करते हुए योगाचार्य जी


आत्मानंद हाई स्कूल लौहण्डीगुड़ा

शहीद गुंडाधुर क़ृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड में 30 सित. से 2 अक्टू. तक, पुलिस विभाग के लिये 1 से 3 अक्टूबर तक व माता रुक्मणि सेवा संस्थान डिमरापाल की छात्राओं के लिये 1 से 3 अक्टूबर तक योग शिविर संचालित किया जा रहा हैं।

शहीद गुंडाधुर क़ृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड
पुलिस विभाग

पुलिस विभाग

योग शिविरों के बारे में जानकारी देते हुए शिवम् योग समिति के अध्यक्ष किशोर पारख ने बताया कि बिहार योग के साधकों के लिये अब निरंतर योग शिविरों का आयोजन होता रहेगा जिसमें मुंगेर आश्रम के सन्यासी व योगाचार्य जी का सानिध्य प्राप्त होगा। कोरोना काल के कारण आयोजनों में आया अवरोध अब समाप्त हो चुका हैं। वर्तमान में जारी योग शिविर योगाचार्य बाल योगेश जी के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहे हैँ जिसमें हजारों लोगों ने योग का अभ्यास किया हैं। साथ में कांकेर के सेनापति जी व हमारी योग समिति के सदस्य निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैँ।

No comments