जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने एक दिवसीय बस्तर दौरे के दौरान चित्रकोट में बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की महत्वप...
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने एक दिवसीय बस्तर दौरे के दौरान चित्रकोट में बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। विशेष रूप से तैयार विशाल डोम में आयोजित इस बैठक में प्राधिकरण के सभी सदस्य, मंत्री और विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव शामिल हुए।
बैठक में बस्तर के समग्र विकास और जनजातीय कल्याण पर गहन चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों—बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर—की विकास योजनाओं और उपलब्धियों का जायजा लिया। योजनाओं को स्टालों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसमें बस्तर की प्रगति और नवाचारों की झलक देखने को मिली।
• लाल पानी की समस्या और पर्यावरण पर जोर :
बैठक में एनएमडीसी से निकलने वाले लाल पानी की समस्या प्रमुखता से उठाई गई। मुख्यमंत्री ने एनएमडीसी अधिकारियों को इसे तुरंत हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह समस्या स्थानीय पर्यावरण और जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता।
• पर्यटन और बुनियादी सुविधाओं पर फोकस :
मुख्यमंत्री ने बस्तर के पर्यटन को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने के लिए नई योजनाओं का खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि चित्रकोट जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा। साथ ही, सुदूर क्षेत्रों में सड़क, बिजली, और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
• बजट और प्राथमिकताएं :
बैठक में 70-75 करोड़ रुपये के बजट का निर्धारण किया गया, जिसका उपयोग विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में होगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस बजट का अधिकतर हिस्सा उन योजनाओं पर खर्च होगा, जो सीधे जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाएंगी।
• शांति और विकास की दिशा में प्रतिबद्धता :
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बस्तर में शांति स्थापित करने और विकास कार्यों को गति देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सहभागिता से हर समस्या का समाधान निकाला जाएगा, जिससे बस्तर विकास की नई राह पर अग्रसर होगा।
No comments