Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर में कांग्रेस ने उठाए गंभीर मुद्दे, 18 नवंबर की बैठक पर घेरा सरकार

जगदलपुर :  बस्तर विकास प्राधिकरण की आगामी 18 नवंबर को लोहंडीगुड़ा के चित्रकोट रिसॉर्ट में होने वाली बैठक को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तीखे स...

जगदलपुर : बस्तर विकास प्राधिकरण की आगामी 18 नवंबर को लोहंडीगुड़ा के चित्रकोट रिसॉर्ट में होने वाली बैठक को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तीखे सवाल दागे हैं। शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील मौर्य ने शुक्रवार को राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में सरकार की नीतियों और योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।


सीटी स्कैन मशीन बंद, आदिवासी मरीज परेशान :

सुशील मौर्य ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जगदलपुर में पिछले 45 दिनों से सीटी स्कैन मशीन बंद है। इसके कारण हजारों आदिवासी मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पूछा, "इस लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा?" उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार के पास फंड होने के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कोई नीति नहीं बन रही है।


डीएमएफ फंड में कटौती का आरोप :

कांग्रेस नेता ने कहा कि डीएमएफ (जिला खनिज निधि) की नई नीति से बस्तर के सातों जिलों के फंड में कटौती हो रही है। उन्होंने मांग की कि इस विषय पर सरकार जल्द नई पॉलिसी लाए।


पर्यटन उद्योग को नुकसान :

उन्होंने बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक चित्रकोट रिसॉर्ट में आयोजित करने पर आपत्ति जताई। मौर्य ने कहा कि पर्यटन एक प्रमुख उद्योग है, और बैठक के कारण दो दिन तक चित्रकोट क्षेत्र में पर्यटन बंद रहेगा, जिससे स्थानीय व्यवसायों को बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने बैठक को बस्तर आयुक्त कार्यालय में आयोजित करने की मांग की।


महापौर पर भ्रष्टाचार के आरोप :

मौर्य ने जगदलपुर की महापौर पर लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है और एफआईआर की मांग की है। उन्होंने कहा, "सरकार को इस पर गंभीरता दिखानी चाहिए और महापौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।"


शिक्षा और शराबबंदी पर निशाना :

कांग्रेस नेता ने आत्मानंद शालाओं की गिरती स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में बुनियादी वस्तुओं की भी खरीदारी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कलेक्टर को फिर से नोडल अधिकारी नियुक्त करने की मांग की।


उन्होंने सरकार की शराबबंदी पर वादाखिलाफी का भी मुद्दा उठाया। मौर्य ने आरोप लगाया कि "भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को मयखाना बनाने पर तुली है और युवाओं को नशे के गर्त में धकेल रही है।"


जगदलपुर-रायपुर विमान सेवा बहाल करने की मांग :

उन्होंने जगदलपुर-रायपुर विमान सेवा को फिर से बहाल करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार इन मुद्दों पर गंभीरता नहीं दिखाती तो कांग्रेस 18 नवंबर को बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक का विरोध करेगी।


सरकार को 17 नवंबर तक का अल्टीमेटम :

कांग्रेस ने 17 नवंबर तक शासन, प्रशासन, और जनप्रतिनिधियों से इन मुद्दों पर रुख स्पष्ट करने की मांग की। मौर्य ने कहा कि अगर समस्याओं पर चर्चा नहीं हुई तो कांग्रेस उग्र विरोध प्रदर्शन करेगी।


No comments