• प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य है : जगदलपुर : बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र के ...
• प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य है :
जगदलपुर: बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र के भेज्जी इलाके में पुलिस - नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने पर खुशी जाहिर की है। श्री कश्यप ने कहा कि जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हू।
शुक्रवार को बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने नक्सलवाद के खिलाफ चलाये जा रहे केंद्र व राज्य सरकार के अभियान को मिल रही सफलता पर प्रतिक्रिया दिया है। लाल आतंक पर भेज्जी में हुए एक बड़ी कार्रवाई के बाद सांसद ने केन्द्र व राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि देश - छत्तीसगढ़ व बस्तर से नक्सलवाद व नक्सलवाद के विचार को उखाड़ फेंकने की ओर डबल इंजन की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। देश के यशस्वी गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन एवम मॉनिटरिंग में हमारे देश के जवान नक्सलियों के गढ़ में जा कर उनके घर में घुसकर उन्हें ढेर कर रहे है।
• डर भय में बंदूक उठाने वाले आदिवासी भाई अब माओवादियों के काल बन रहे :
बस्तर संभाग के दूरस्थ अंचलों में बसे हमारे भोले - भाले आदिवासी भाइयों - बहनों को डरा धमकाकर माओवाद मानसिकता की जाल में झोंककर उन्हें हथियार पकडाने का कार्य किया जाता था। आज स्थिति बदल चुकी हैं। डबल इंजन सरकार के राज में हमारे आदिवासी भाई - बहन पुलिस भर्ती में अधिक संख्या में उत्साह के साथ शामिल हो कर पुलिस का हथियार थामने की ओर अग्रसर है।
प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य है।
• सुकमा जिले में पुलिस जवानों को मिली सफलता :
सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र स्थित भेज्जी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए एक जबरदस्त मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इसके अलावा, मुठभेड़ स्थल से तीन ऑटोमेटिक राइफल्स सहित अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं।
No comments