जगदलपुर : हायर सेकंडरी स्कूल, धनपुंजी में आज एक अद्भुत और प्रेरणादायक कार्यक्रम के अंतर्गत आमचो बस्तर सांस्कृतिक क्लब का शुभारंभ किया गया। ...
जगदलपुर : हायर सेकंडरी स्कूल, धनपुंजी में आज एक अद्भुत और प्रेरणादायक कार्यक्रम के अंतर्गत आमचो बस्तर सांस्कृतिक क्लब का शुभारंभ किया गया। इस शुभ अवसर पर बस्तर के जाने-माने वरिष्ठ चिकित्सक और चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक डॉ. प्रदीप पांडेय एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रामनरेश पांडेय ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
• कार्यक्रम की शुरुआत :
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुई, जिसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों ने बच्चों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए क्लब के उद्देश्यों और बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।
• डॉ. प्रदीप पांडेय का प्रेरक संदेश :
डॉ. पांडेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए किशोरावस्था में स्वास्थ्य और संतुलित जीवनशैली के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वास्थ्य को "सबसे बड़ी संपत्ति" बताते हुए बच्चों को समय पर भोजन करने और संतुलित आहार के महत्व को समझाया। इस दौरान उन्होंने छात्रा टिशा साहू के एक सवाल का त्वरित उत्तर देने पर उसे पुरस्कृत भी किया, जो कार्यक्रम का एक विशेष क्षण रहा।
• प्रमुख उपस्थिति और योगदान :
कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य चंद्रशेखर यादव, शिक्षकों में कुम्मर बेनीशिव, गजेंद्र सिंह धुर्वे, आर. अय्यर, तथा महिला शिक्षिकाओं श्रीमती के. हिरवानी, श्रीमती मिश्रा और श्रीमती मंजू मंडावी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
• संस्कृति और स्वास्थ्य का संगम :
आमचो बस्तर सांस्कृतिक क्लब का उद्देश्य बस्तर की समृद्ध संस्कृति को सहेजने और युवाओं में स्वास्थ्य एवं जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर ने स्कूल के बच्चों को नई ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।
कार्यक्रम का समापन अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ।
No comments