Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

दीन दयाल वार्ड में मितानिन बहनों का सम्मान समारोह आयोजित

जगदलपुर  : मितानिन दिवस के उपलक्ष्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में मितानिन बहनों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्य...

जगदलपुर : मितानिन दिवस के उपलक्ष्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में मितानिन बहनों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद श्रीमती सुविधा गुप्ता की पहल पर हुआ, जिसमें मितानिन बहनों के अद्वितीय योगदान को रेखांकित किया गया और उनके प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणा बताया गया।

समाज के लिए मितानिन बहनों का योगदान अमूल्य :

कार्यक्रम में पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने मितानिनों की प्रशंसा करते हुए कहा, "मितानिन अपने नाम के अनुरूप समाज के बीच मित्रता और सेवा का उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में उनके योगदान से बच्चों की मृत्यु दर में कमी आई है। वे प्राथमिक स्वास्थ्य, जच्चा-बच्चा देखभाल, और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।"

समर्पण और निस्वार्थ सेवा की मिसाल :

प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे ने मितानिन बहनों को समाज की सच्ची शक्ति बताते हुए कहा, "आपने यह साबित किया है कि बदलाव की असली ताकत जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों में निहित है। सीमित संसाधनों के बावजूद आपने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया और जागरूकता फैलाकर समाज में बदलाव लाया। आप नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।"


हर क्षेत्र में मितानिनों की अहम भूमिका :

नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने मितानिन बहनों की बहुआयामी भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा, "स्वास्थ्य से लेकर समाज सेवा तक, मितानिन बहनें हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाती हैं। कोरोना महामारी के दौरान उनकी सेवाएं अनुकरणीय रहीं। चाहे डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हो, महतारी वंदना योजना का क्रियान्वयन हो या श्रम विभाग की योजनाओं में सहयोग, मितानिनों ने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है।"


सम्मान और प्रेरणा का पल :

सम्मान समारोह में मितानिन बहनों को शाल और श्रीफल भेंटकर तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विद्यासरण तिवारी ने भी मितानिनों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन योगेश ठाकुर ने किया और समापन आभार व्यक्त करते हुए योगेश शुक्ला ने किया।



इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के एरिया कोऑर्डिनेटर मोहम्मद नईम कुरैशी, नर्सिंग सेठिया, नारायण चांडक, रोशन झा, संध्या गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।


यह आयोजन न केवल मितानिन बहनों के योगदान को सम्मानित करने का अवसर था, बल्कि यह समाज को उनके समर्पण और सेवाभाव से प्रेरणा लेने का संदेश भी देता है। मितानिन बहनों ने यह साबित किया है कि मित्रता और सेवा के जरिए समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।


No comments