जगदलपुर : नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने शनिवार को क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिय...
जगदलपुर : नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने शनिवार को क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मितानिन दिवस, सरस्वती सायकिल वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना भूमिपूजन और अन्य विकास कार्यों की शुरुआत की।
• मितानिन दीदियों की सराहना :
सोनारपाल में आयोजित मितानिन दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कश्यप ने कोरोना महामारी के दौरान मितानिन दीदियों की सेवा और अनुशासन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "कोरोना की विभीषिका के समय जब हम घरों में सुरक्षित थे, तब मितानिन दीदियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से सेवाएं दीं। उनकी मेहनत और समर्पण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित हो सकीं।"
इस अवसर पर मंत्री ने मितानिन दीदियों को श्रीफल और साल देकर सम्मानित किया और उनके योगदान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
• विकास कार्यों का भूमिपूजन और सायकिल वितरण :
सालेमेटा में सरस्वती सायकिल वितरण और सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। केशरपाल में महतारी सदन का भूमिपूजन किया गया, जबकि सोनारपाल में मितानिन दिवस के साथ-साथ सायकिल वितरण और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिपूजन किया गया।
• छात्राओं के लिए स्कूटी देने की घोषणा :
सायकिल वितरण के दौरान मंत्री ने घोषणा की कि संकुल स्तर पर 12वीं कक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी। यह कदम छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उन्हें प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
• ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्धता :
मंत्री कश्यप ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने ग्रामीणों से विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, मितानिन दीदियां, स्कूली विद्यार्थी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments