जगदलपुर : बस्तर के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री केदार कश्यप का जन्मदिन खास तरीके से मनाया गया। केदार कश्यप...
जगदलपुर : बस्तर के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री केदार कश्यप का जन्मदिन खास तरीके से मनाया गया। केदार कश्यप यूथ क्लब और जूनियर डॉक्टरों की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में अस्पताल के मरीजों के बीच भोजन, फल और मिष्ठान वितरित किए गए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मरीजों की सेवा और स्वर्गीय बलिराम कश्यप जी की स्मृति को सम्मानित करना था, जिनकी प्रेरणा और प्रयासों के फलस्वरूप जगदलपुर में यह मेडिकल कॉलेज स्थापित हो सका है।
• जूनियर डॉक्टरों ने किया खास आयोजन :
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर ए. प्रशांत ने बताया, "मंत्री केदार कश्यप के जन्मदिन के अवसर पर हमने उनके पिता, स्वर्गीय बलिराम कश्यप जी को याद किया, जिनका बस्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में अतुलनीय योगदान रहा है। इस अवसर पर हमने मरीजों को फल, भोजन और मिष्ठान वितरित कर उनकी सेवा करने का प्रयास किया।" उन्होंने आगे बताया कि अस्पताल में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे सभी छात्रों के दिलों में स्व. बलिराम कश्यप जी के प्रति गहरा सम्मान है।
• मरीजों और अटेंडर के बीच बांटी गई खाद्य सामग्री :
बस्तर जिला भाजपा अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने इस आयोजन पर खुशी जाहिर की और कहा, "बस्तर के माटी पुत्र और जन जन के नेता, मंत्री केदार कश्यप जी के जन्मदिन पर सभी जूनियर डॉक्टरों ने मिलकर मरीजों और उनके अटेंडर के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया।" मंडावी ने आगे कहा, "सभी मरीजों ने मंत्री जी की लंबी उम्र और स्वास्थ्य की कामना की, और हम सबने सभी मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।"
इस अवसर पर स्थानीय जनता, अस्पताल प्रशासन और मरीजों के बीच एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। आयोजन में शामिल सभी ने मंत्री केदार कश्यप और उनके परिवार द्वारा बस्तर के विकास के लिए किए गए योगदानों की सराहना की।
• चलाई गईं कार्यक्रमों की श्रृंखला :
कल 5 नवंबर को इस आयोजन की शुरुआत जगदलपुर स्थित दंतेश्वरी मंदिर में हवन-पूजन के साथ हुई, जिसका उद्देश्य प्रदेश में शांति और समृद्धि की कामना करना है। इसके बाद, श्री कश्यप के समर्थकों द्वारा महारानी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और समर्थकों के हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था।
इसके उपरांत, जगदलपुर के शिवानंद आश्रम (नेगीगुड़ा) में बच्चों के साथ भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मंत्री कश्यप यूथ क्लब के सदस्यों ने अनाथ बच्चों के साथ समय बिताया और भोजन वितरण का आनंद लेंगे। इस आयोजन से बच्चों को अपनत्व और समाज के प्रति एकता का संदेश देने की कोशिश की गई।
दिन के अंतिम कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल डिमरापाल में भोजन वितरण का आयोजन किया गया।
No comments