सुकमा : जिला पंचायत अध्यक्ष और बस्तर के लोकप्रिय कांग्रेसी नेता हरीश कवासी ने मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में हुए आदिवासी विकास प्राधिकरण की ब...
सुकमा : जिला पंचायत अध्यक्ष और बस्तर के लोकप्रिय कांग्रेसी नेता हरीश कवासी ने मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में हुए आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक को आड़े हाथों लेते हुए बैठक को जनता के लिए निराशाजनक बताया।
श्री कवासी ने कहा कि जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ये नारा देते थक नहीं रही कि "हम ही सवारेंगे" वहीं दूसरी तरफ ये बस्तर की जनता के लिए बेहतर दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मुख्यमंत्री के एक बैठक के लिए चित्रकूट जलप्रपात के नीचे लगे सैकड़ों हरे भरे पेड़ो को काट दिया गया इतना ही नहीं मुख्यमंत्री बैठक के नाम पर न सिर्फ सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर रहे हैं बल्कि पेड़ो को काटकर यहां की सुंदर पर्यावरण के साथ खिलवाड़ भी कर रहे है । बैठक में बस्तर के विकास पर कोई चर्चा नहीं हुई ना ही कोई ऐसे एजेंडे तैयार किए गए जिससे निकट भविष्य में बस्तर का विकास नजर आ सके।
श्री कवासी ने बैठक की आलोचना करते हुए इसे बस्तर की जनता के लिए निराशाजनक बताया उन्होंने कहा कि कोपागुड़ा में बनने वाले एनएमडीसी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को टालने और डिमरापाल में बने सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर व स्टाफ सहित अन्य स्थापना खर्च की जिम्मेदारी एनएमडीसी को देना बस्तर की मासूम जनता के साथ छल है। बस्तर के लिए एक बड़ा नुकसान है जिसके लिए बस्तर की जनता ऐसे छलिए मुख्यमंत्री को कभी माफ नहीं करेगी।
No comments