जगदलपुर : आज बस्तर जिला युवा कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष संदीप दास व कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में स...
जगदलपुर : आज बस्तर जिला युवा कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष संदीप दास व कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में सी.सी सड़क निर्माण में हुई लापरवाही व गुणवत्ताहीन कार्यों की जांच हेतु नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
युंका शहर जिला उपाध्यक्ष संदीप दास ने कहा विगत दिनों शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में नगर निगम द्वारा सी.सी सड़क निर्माण करवाया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता में पूर्ण रूप से लापरवाही हुई है, चूंकि मेरे द्वारा प्रत्यक्ष रूप से जानकारी ली गई साथ ही उक्त वार्ड का मैं वार्डवासी भी हूं, जिसमे पाया गया कि इस सड़क निर्माण में लोकल सीमेंट के साथ साथ घटिया निर्माण कराया जा रहा है जिसमे भ्रष्टाचार साफ दिखाई पड़ रहा है,जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है ....
युंका उपाध्यक्ष शहर संदीप दास ने निगम आयुक्त से निवेदन कर कहा है कि इस विषय को तत्काल संज्ञान में लेते हुए ठेकेदार द्वारा किए जा रहे इस निर्माणाधीन सी.सी सड़क जांच कर उचित कार्यवाही करें.
इस दौरान निगम अध्यक्ष कविता साहू,पार्षद सुशिला बघेल, पंचराज सिंह, महामंत्री ज़ाहिद हुसैन,महेश द्विवेदी,विक्रांत सिंह, अनुराग महतो, तरनजीत सिंह,उस्मान रज़ा,खिरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
No comments