रायपुर। तिल्दा-कोटा मार्ग पर रविवार की रात 8.30 बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार तिल्दा कोटा मार्ग पर हाई...
- Advertisement -
रायपुर। तिल्दा-कोटा मार्ग पर रविवार की रात 8.30 बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार तिल्दा कोटा मार्ग पर हाईस्कूल के पास स्थित एक सीमेंट की दुकान के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक बाइक सवार जा टकराया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। नेवरा निवासी राहुल साहू (22) तेज गति से बाइक चला रहा था। इस दौरान वह अचानक कार के सामने आ गया। कार चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बाइक तेज गति में होने के कारण बाइक चालक कार से टकराते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और हंगामा करते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
No comments