रायपुर। प्रदेश के कॉलेजों में बीएड व डीएलएड की उपलब्ध सीटों की तुलना में प्रवेश के लिए अधिक आवेदन मिले हैं। इसके बाद भी छह लिस्ट में पूरी ...
रायपुर। प्रदेश के कॉलेजों में बीएड व डीएलएड की उपलब्ध सीटों की तुलना में प्रवेश के लिए अधिक आवेदन मिले हैं। इसके बाद भी छह लिस्ट में पूरी सीटें नहीं भर पाई हैं। अभी 1420 खाली है। इसे लेकर अब आखिरी चरण की काउंसिलिंग होगी। इसमें तीन लिस्ट जारी होगी। इसे लेकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार 24 दिसंबर तक प्रवेश दिए जाएंगे।
जानकारों का कहना है कि शुरुआत में कई ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्हें सीटें मिली लेकिन उन्होंने पसंदीदा कॉलेज की उम्मीद में प्रवेश नहीं लिया। प्रवेश परीक्षा में ज्यादा स्कोर होने के कारण इनका दोनों राउंड में नाम आया, लेकिन इनमें से कई छात्रों ने एडमिशन नहीं लिया। तीसरे राउंड में भी दो लिस्ट जारी हुई, इसमें भी जिन्हें सीटें दी गई उन्होंने विभिन्न कारणों से प्रवेश नहीं लिया।
इस वजह से सीटें खाली है। गौरतलब है कि प्रदेश में बीएड की 14400 सीटों के लिए तीस हजार ने आवेदन किया था। जबकि डीएलएड की 6720 सीटों के लिए करीब 50 हजार आवेदन मिले थे। इसके अनुसार तीन चरण की काउंसिलिंग हुई। प्रत्येक चरण में दो-दाे लिस्ट जारी हुई। हर चरण में जितनी सीटें थी वे पूरी आबंटित की गई। इसके बाद भी बीएड में 850 और डीएलएड में 570 सीटें खाली रह गई है।
No comments